Friday 28 June 2013

हाल

शोक है व्यंग है, कई यहाँ प्रसंग हैं,
प्यार है दुलार है और यहाँ द्वन्द है,
किसलिए है लड रहा मनुष्य एक राज है,
अब क्यों नहीं है शान्ति, जब देश में स्वराज है?
हर किसी के पास अब स्वंय लिखित उसूल है,
कानून की ये पोथियाँ, और ग्रन्थ सब फिजूल है,
रुकेगा कब ये अदमी, खुद के ही विकास से,
बटेंगी कब ये शौहरते, जुटी किसी की आह से,
किसी के दर्द से जुडी, हँसी किसी के होठ पर,
कहकहे है लग रहे, खुली किसी की चोट पर,
क्यो बढ रहा ना हाँथ है मनुष्य का मनुष्य को?
ये कैसा क्रूर शाप है, मनुष्य का मनुष्य को?
धडक रहा वो क्या है जब, ह्र्दय कही बचा नही,
शायद ही कोइ है बचा, जो पाप मे रचा नही,
मुदेंगी जब ये आँख तो, ना मुड के देख पायेगा,
जन्मा था कैसे हाल मे, क्या हाल छोड जायेगा,
अपनी सारी उर्म मे तु ठीक कुछ ना कर सका,
आने वाले कल को तु बहाने क्या बतायेगा,
स्वार्थ से मढा है तु, खुद का तो ख्याल कर,
हो सका ना देश से,तो आत्मा से न्याय कर,
क्या सुकून है तुझे, तडप किसी की देख कर?
क्यों सर्दियाँ मिटा रहा, किसी की राख सेक कर,
इन्सान ने इन्सानियत के मायने बदल दिये,
बिगड गई जो सूरतें, तो आइने बदल दिये,
नाज जिस पे था हमें, मिलेगा अब वो हाल कब??
इस सवाल के तले हो रहे है मौन सब,
कभी खिले थे सब तरफ, वो धुल गये अब रंग है,

शोक है व्यंग है, कई यहाँ प्रसंग हैं……………..

Friday 7 June 2013

भ्रष्टाचार

भ्रष्ट आज देश में,भ्रष्ट लोग बाग हैं,
भ्रष्ट अन्न जल है और भ्रष्ट यहाँ आग है,
ऐक कण भी देश का ,स्वच्छ कहाँ शेष है,
चरित्रहीन ढोंगियों पे ,वर्दियों का वेष है,
हर क्रूर आज पल रहा, तप यहाँ त्याग है,
भ्रष्ट आज देश.....................................

भय यहाँ लाज है, जिन्द्गी का सार है,
इज्ज्तों का कौंडीयों के मोल अब व्यापार है,
प्रचन्ड हास्य वेग से ,वे बोलियाँ लगा रहे,
हर शख्स यहाँ देश को बेचने तैयार है,
माथे पे देश के लगा क्या गर्व का ये दाग है,
भ्रष्ट आज देश.....................................

शिक्षा से लेकर कर्म तक,हर क्षेत्र आज लुट गया,
ईमान कि लडाई में,हर ऐक आज बिक गया,
कोइ मर रहा कोइ लड रहा,कोइ आबरु बचा रहा,
इन सब के बीच पिस रहा,देश गिडगिडा रहा,
हर आँख मगर बन्द है, हर कान मे सुराख है,
भ्रष्ट आज देश.....................................


न्याय कि तलाश मे घुट गया गरीब है,
उठायेगा वो शस्त्र जब ,वो दिन भी अब करीब हैं,
बढ रहीं हैं दूरियाँ ,ये कैसा तालमेल है,
ऊच नीच से भरा ,ये क्या अजीब खेल है,
जुडेंगी कब ये टुकडियाँ,हुये जो लाख भाग है,
भ्रष्ट आज देश.....................................


दुख किसी का देखकर , नम किसि कि आँख है,
ठोकरों मे राह कि,बढा किसी का हाँथ है,
हर कोइ राह तक रहा, टक टकी लगाये है,
लूटने घसोटने को धाक सब जमाये हैं,
इन्सान तो बचा नहीं,हैवानियत राग है,
भ्रष्ट आज देश.....................................