Friday 11 December 2015

एसी भी दीवाली थी

एक एसी भी दीवाली थी,
जहाँ धन दौलत की बाढ न थी,
जर जर से तन ठकने को
छप्पर तक की आड़ न थी,
पर फिर भी शकलें हँसती थी,
और ँखें दीप जालाती थी,
ऊँचे महलों की धूल तले,
एक एसी भी दीवाली थी,
एक एसी भी दीवाली थी
जब घर अपने कुछ पास न था,
मौन फटाके लगते थे,
और मीठे मे वो स्वाद न था,
फिर भी दीपों की चादर थी,
जो उस घर तक भी जाती थी,
इस बात से मन को बहलाती
एसी भी दीवाली थी,
एसी भी दीवाली थी,
जब सरहद पर कोई भूखा था,
कोई छोड नवेली को घर मे,
कोइ पोंछ के आँसू लौटा था,
फिर भी आँखों मे ख्वाब भरें,
यादों की रंगोली डाली थी,
दूर कहीं सूनसानों मे
एसी भी दीवाली थी,
एसी भी दीवाली थी,
जिसमें कोई दीप न था,
अपनों का साया छूट गया,
और जीवन मे कुछ ठीक न था,
एक दूसरे को थामें,
जीवन की डोर सम्हाली थी,
सब खुशियों को मौन किए
एसी भी दीवाली थी
~आरोही

Thursday 6 August 2015

इज्ज़त के बदले यहाँ कौंणियाँ फेंकी जाती है,
इंसानियत आज पैसों मे तौली जाती है,
मिलावट की इंतहाँ पार हो गइ,
ये भारत है मेरे दोस्त,
यहाँ पैकिट मे भर के बिमारियाँ बेची जाती हैं,

किसी के शौक से छोटी है आदमी की जिंदगी,
सत्ता मे जनता पर बोली खेली जाती है,
रोटी दाल का धंधा हुआ पुराना अब,
आज किसी की ज़िन्दगी और मौत खरीदी जाती है,

विकास शब्द का यहाँ अलग ही मतलब है,
किसान की लाशो पे होली खेली जाती है,
हिन्दी,अंग्रेजी संस्क्रत सब मौन हो गइ,
बस पैसो की भाषा देश मे बोली जाती,

~आरोही




Thursday 30 July 2015

भावपूर्ण श्रद्धांजली


एक महा पुरुष मुख तेज़ लिये ,इस तरह अमर हो चला,
हर ओर ग्यान का दीप जला,वो दिव्य ज्योत हो चला,

नये पैमाने जीवन के ,आवाम को अपनी सिखा गये,
जीवन की अंतिम सीढ़ी पर, हर लव्ज़ वो अपना निभा गये,

नन्हे बच्चो की अंजुल मे ,देश सवरता देखा था,
रोड़ो से महल बनाने का ,वो पाठ अनोखा पढ़ा गये,

कलाम को सबकी कलम बना, भारत का नक्शा खींचा है,
हर रंग की स्याही से उन्ने ,देश को अपने सींचा है,

बच्चे हो या बूढ़े हों , हर ह्रदय आज कुछ नम सा है,
खोया है एसा रत्न आज, की "देश" आज कुछ कम सा है,

अश्रुपूर्ण है नभ सारा , धरती का सीना बैठा है,
है स्वर्ग दिवाली मना रहा, और देश हमारा रोता है,

~आरोही

Friday 26 June 2015

"मै" ही "मै"

दूसरों की जय से पहले, जो खुद की ही जय हो,
व्यर्थ है एसा जीवन जिसमे बस "मै" ही "मै"हो,
उठ जाओ भले कितने उँचे,पैर धरा को छूते हों,
बाँट दो रोटी भूखों को, खुद कितने भी भूखे हो,
पैसा वो कैसा पैसा है, जो काम न आए मौके पर,
धिक्कार है एसी दौलत को, पाइ जो चलकर औरो पर ,
पैर किसी के पेट पे रख, सड़कों पर खाना फिकता है,
इन्सान आदमी के भीतर, हर रोज़ शरम से मरता है,
चिथड़ो से कोइ तन ढाँक रहा, कोइ कपड़ों मे भी नंगा है,
कलयुग तक पीछे छूट गया, अब जिस्म रूह बस धंधा है,
हर कोइ नशे मे डूबा है ,चाहे पैसा हो या मय हो,
व्यर्थ है एसा जीवन जिसमे बस "मै" ही "मै"
हो,
~आरोही

Tuesday 17 March 2015

सवेरा


आ लौट चलें उस बचपन मे जब रोज सवेरा होता था,
हर पहर को जब हम जीते थे ,और रात को सोना होता था,
जहाँ एक संतरे की गोली, आँसू को थामे रखती थी,
पतंग,गेंद, गिल्ली डंडा , बल्ले का खिलोना होता था,
आ लौट .....

जब रंग रूप की फिकर ना थी, तपते सूरज के ताप तले,
माँ के लाख बुलने पर जब घर को आना होता था,
कभी दर्द चोट का रहता, था कभी दूध मे हल्दी होती थी,
जब बारिश कि बुँदो के नीचे, कई बार नाहना होता था,
आ लौट.....

हर सुबह सुनहरी होती थी, जब रात को माँ की थपकी थी,
ना भूख कभी लग पाई थी, तैयार निवाल होता था,
हर गलती की माफी थी, और मार से बढकर साजा ना थी,
बस आँख मे आँसू आते थे , जब यारों से बिछुड्ना होता था
आ लौट चलें उस बचपन मे जब रोज सवेरा होता था,
हर पहर को जब हम जीते थे और रात को सोना होता था|
-आरोही

Sunday 8 March 2015

नारी

निर्मल सी धारा हैं नारी,
एक क्रोध की ज्वाला हैं नारी,अड़ जाये तो माँग वो प्राण भी ले,
झुक जाये तो, द्रोपदी है नारी,
कमजोर कहो, नाजुक कह लो, अश्कों का समुन्दर है नारी,
गर शीश उठा वो दहक उठी, काली सा अंतर है नारी,
जो आँख झुका कर सब सह ले, हर चोट जिस्म पर भी लेले,
जो टूट गया वो बाँध दर्द का, विक्राल बवन्डर हैं नारी,
मुस्कान से वो दिल पिघला दे, बातों से स्वर वो बिखरा दे,
गर छेडा उसके तारो को तो नाद शँख का है नारी,
कभी दर्द मे वो मुस्काती है ,
कभी खुशी मे अश्क बहाती है,
आसान नही है सुलझाना अन्जान पहेली है नारी,
एक ह्रदय मे जग को भरे हुये ,रेशम सा बँधन है नारी,
स्वार्थ भरी इस दुनिया में खोई एक आशा है नारी,
प्यार , त्याग और रिश्तों की एक परिभाषा है नारी


Thursday 26 February 2015

my mind is blank and i just want to quit, but the efforts that i put forces me to knit, i wonder at a moment , why i carried so far, is it just coz i heard about a half filled jar, i even want to keep and also want to loose, i have tonnes of option but i don't know what to choose, the bird which i target just flies before the shot, yes my head was such a noise i never gave a thought , i tried hard to gather the pieces i shattered, and keep myself walking, with my brains all together, things can be either easy hard or tough, its not u have to take always what is rough, life has stones and even blossoms all around, the path should be right,love all what you found, life may have different goals and different way of loving, it just makes sure that nothing gets boring, no matter how you push u will land to something better, its just a times matter sooner or later,

Thursday 19 February 2015

i wish i could move to the world of mystery,
an unveiling future and unfold history,
i wish all i know again become question,
i just want to clear all addition and subtraction,
i dont want to think at least for a day,
i just want to lie apart from my way,
no more connection to the so solved world,
i just want to love all what is curled,
a slight move from so called life,
a break from the phase where all is divine,
i am not pure i am not clean i am not one world want me to be,
i dont want answer i dont want clue,
i just cant go blind with the crew,
yes i mad and insane and may sound silly ,
but that what i am , it may not sound willy,
my path may be rough and not so glittery,
still........
i wish i could move to the world of mystery,
~Arohi~

Wednesday 11 February 2015

LIFE

when everything stops and silence all around,
in the crowd of million you hear no sound,
when you come across things you never want to see,
and you just keep thinking ,why the world is so round,
when life becomes mess, and pounder only question,
when it hits from all around and wait for reaction,
when you just want to cry and cry as loud,
when you want to get hide so no one can found,
when you listen to your heart your mind gets loud,
if you go with your mind your heart rebounds,
there comes the time, where nothing you can sort,
what ever you select only you will get the tort,
yes thats life, and it has its own style,
it can keep you little tough ,soft and fragile,
no matter what you do its always ahead ,
it carries you forever,even when your body falls dead,
so cherish what you have & achieve what you lack,
as once its passed, it never looks back,
~Arohi~

Wednesday 21 January 2015

success

some thinks it comes late,
some thinks its too early,
for me its just an inception,
and to me it comes daily ,
its not an achievement nor accomplishment,
its nothing to strive,for growth and development,
its neither a journey nor destination,
yes, u succeed in every situation,
if all what happens has a better reason,
then why you regret and go for revision,
success is your smile success is your pain,
success is your loss, and yes its your gain,
its not that defeats you,
its not what you fight for,
its not when you stand high ,
its just then you need more,
its with you when you start each day,
its in your struggle what you make all day,
its in your tears when your hard work fail,
its in the effort when you try to regain,
you have it all time,what you need is to extend ,
if you know how to deal, its just in your hand .