Wednesday 14 December 2016

शिक्षा

भारत के किसी कोने में,जब बच्चा सबक उठाता हो,
उच्चारण उन शब्दों का,देश के हर ज़र्रे तक जाता  हो,
एक देश है,एक भाव है,पाठ्य माल भी एक बने,
कयी भाषाओं का देश मेरा,"एक" विद्यालय कहलाता हो,

 मिटा रहे जब भेदभाव,तो शिक्षा को क्यों बाँटा है,
एक वस्त्र मे सजी हो पुस्तक,इस पर क्यों सन्नाटा है,
कोने कोने मे, हर बच्चा ज्ञान एक ही पाता हो,
कयी भाषाओं का देश मेरा,"एक" विद्यालय कहलाता हो,

 जीत की होड़ा होड़ी मे,सब एक मंच पर सक्षम हों,
बँटवारे से शिक्षा के,चाल कभी ना मद्धम हो,
साक्षरता की वींणा से,नाद एक ही आता हो,
कयी भाषाओं का देश मेरा,"एक" विद्यालय कहलाता हो,

No comments:

Post a Comment