Tuesday 30 January 2018

ख्वाब

ख़्वाब आज़ाद होते है,
ख़्वाबों को बाँध नहीं सकते,उन्हें आने से रोक नहीं सकते,
ख़्वाब भोले होते है,तो अपने हालात उनपर थोप नहीं सकते,
ख़्वाब दूर दिखती एक लौ की तरह होते है,जिसमें आप समझ नहीं पाते उसे पाने के लिये उठे या सोये ही रहे,
क्योंकि नींद में वो जादा साफ़ नज़र आते है,दूर ही सही पर पास नज़र आते है ,
और सुबह होते ही एक ख्वाब धुँधला सा जाता है,और कभी कभी तो उसका अस्तित्व तक मिट जाता है ,
ख्वाब हसीन होते है ,आँख मूँद कर कोइ एसा लम्हा जी लेना जिसकी बस उम्मीद ही हो,
हर ख़्वाहिश पूरी कर लेने का सुकून और हर हद तोड़ देने का जुनून ,
महज एक शब्द नहीं है,पूरे जीवन का रस होते है ख़्वाब ,
सच हो जाए तो बन जाती है ख़ुद के लिये मिसाल , और टूट जाये तो बेबस होते है ख़्वाब ,
ख़्वाब उस गाड़ी की तरह होते है,जिन पर सवार तो होना आसान है,
पर पहुचने में गर वक़्त लगे तो उतरने से डरते है,
कोइ और गाड़ी लेने से डरते है,नये और अंजान ख़्वाब देखने से डरते है, भले ही वो बहतर क्यों हो ,
क्योंकि तुम और सारे लोग तो इसी गाड़ी का इन्तज़ार कर रहे है,
तुम अब कोइ और ख़्वाब चुन नहीं सकते ,भले वो ख़्वाब तुम्हें चुनना चाहता हो
कोइ नई राह चुन नहीं सकते,नई चाह बुन नहीं सकते ,
भले वो राह तुम्हें चुनना चाहती हो,
क्योंकि शायद तुम्हें पता नहीं है पर तुम्हारा ख़्वाब अब तुम्हें छोड़ कर बाकी सब का सपना हो चुका है,
और तुम शायद उसे छोड़ भी सको ये धागा तोड़ भी सको पर अब वो औरों का अपना हो चुका है,
अब इस से भाग नहीं सकते, किसी के आँखों का ख़्वाब उजाड़ नहीं सकते,
इस टीस , इस कसक और झुँझलाहट को लिये,
फिर एक बार अपने अंदर की आवाज़ को दबा तुम ख़्वाब का बोझ उठाते हो,
गिरते ,डगमगाते,घिसटते हुए छोड़ते हुए अपना आक्रोश,
सबके ख़्वाबों के नीचे अपना ख़्वाब दबा कर चलते रहते हो चुपचाप और ख़ामोश,


~आरोही 

No comments:

Post a Comment